रेवाड़ी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन ने रोजुवास गांव में किसान मजदूरों की बैठक बुलाई। समय सिंह प्रधान ने बताया कि उपप्रधान श्रीमान फूलसिंह चौधरी ने मीटिंग का आयोजन किया। इसमें काफी संख्या में किसान मजदूर इकठ्ठे हुए। यूनियन का एक कोसली रोहड़ाई मोड पर एक बड़ा बोर्ड भी अपने फार्म हाउस पर लगाया।
इस मौके के उपप्रधान ने बताया कि 19, 20 तथा 21 तारीख को जो राष्ट्रीय सेमिनार चिंतन शिविर हरिद्वार में है रेवाड़ी जिला से काफी संख्या के अंदर किसान सेमिनार में जाएंगे। इसकी तैयारी भी की। उन्होंने बताया कि भावांतर का पैसा 2023 व पिछले दिनों जो ओलावृष्टि हुई थी और क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जो किसानों के नुकसान की भरपाई की गई थी उसका अभी तक हमें नहीं तो पता फाइल कहां तक गई है और पैसे मिलेंगे भी ना मिलेंगे इस पर भी रोष जाहिर किया।
उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिले में गेहूं व सरसों का शोध केंद्र बनाया जाए। जिससे किसानों को हिसार या दिल्ली पूसा बाहर नहीं जाना पड़े। अगले महीने में सरदार गुरुनाम सिंह चढूनी एक रेवाड़ी प्रदेश स्तरीय मीटिंग करेंगे। इसका भी निमंत्रण दिया और तैयारी की गई। इस मौके के ऊपर उप प्रधान ने पूरी यूनियन को जलपान करवाया और पगड़ी पहनकर सम्मानित भी किया तथा महिला किसान नेत्रियों को चुनरी उढ़ाई। इस पर यूनियन के सभी सदस्यों ने मनफूल का व राजूवास गांव का आभार भी जताया।
इस मौके पर राजेंद्र सिंह गेरा, मुनि बूढ़पुर, राजपाल गुरावड़ा, रोशनलाल, शीशराम साहब, सुरेंद्र गोकलपुर, बीरेंद्र खेड़ा, ओपी लोहाना, श्याम सुंदर टीट, राजेंद्र प्रसाद, अशोक नंबरदार, कमलेश टहना, मनीषा यादव, आजाद सिंह रोजूवास व अन्य कई किसान नेता मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें