भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा डॉक्टर वंदना पोपली की अध्यक्षता में शुक्रवार को रेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्थानीय पार्षदगण एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 11 वर्षों के सफल शासन की जन-जन तक जानकारी पहुँचाने हेतु मोहल्ला चौपाल कार्यक्रम की रूपरेखा तय करना था।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्षा डॉक्टर वंदना पोपली तथा सभी पार्षदों ने विभिन्न वार्डों में मोहल्ला चौपाल आयोजित कर जनता को मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों से अवगत कराने की योजना बनाई। इसमें विशेष रूप से गरीब, पिछड़े, महिलाओं और किसानों के हित में लिए गए फैसलों एवं योजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में यह भी निर्णय लिया गया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड शीघ्रता से बनवाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी पार्षदों से आह्वान किया कि वे वार्ड स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस दौरान नगर परिषद वाईस चेयरमैन श्याम चुघ समेत सभी पार्षद एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें