रेवाड़ी में वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा की रेवाड़ी इकाई द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन। शहर के नाई वाली चौक स्थित सैंड पाइपर में प्रैस कॉन्फ्रेंस कर आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
रेवाड़ी में वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा, रेवाड़ी इकाई द्वारा शुक्रवार को शहर के सैंड पाइपर टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 9 जून को रेवाड़ी की जाट धर्मशाला में तथा 10 जून को बावल स्थित हरियाणा एग्रीकल्चर कॉलेज में आयोजित होने वाले “पूर्वोत्तर के छात्रों के हरियाणा भ्रमण के उपलक्ष्य में स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों” की जानकारी साझा की गई। यह छात्र कार्यक्रम वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित भिवानी एवं फरीदाबाद छात्रावासों के विद्यार्थियों की सहभागिता से और भी विशेष बनने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में रमेश चन्द्र बिढ़ाण आयुक्त, गुरुग्राम मंडल मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्ष के रूप में रामकिशन गुप्ता व विशिष्ट अतिथियों के रूप में रमेश सचदेवा, वेदप्रकाश अग्रवाल, अनिल यादव, मनीष चांदना, डॉ. अनिल यादव और डॉ. नरेश कौशिक शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती राधिका लड्ढा जी होंगी।
वहीं बावल के हरियाणा एग्रीकल्चर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति बी.आर. काम्बोज मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता विनोद के. बापना जी करेंगे। ममता यादव, अनुज सूद और अमलेश चटर्जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुरेंद्र शर्मा जी होंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रांत युवा प्रमुख कुणाल भारद्वाज एवं विभाग संयोजक संजय डाटा द्वारा दी गई।
प्रेस वार्ता में नगर संरक्षक राजेश अग्रवाल, महासचिव अनिल गंजू, उपाध्यक्ष हवा सिंह डागर, आरएसएस जिला प्रभारी योगेश त्यागी, सुनील गर्ग, चानन सिंह एवं आदित्य डाटा उपस्थित रहे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत से आए छात्रों को हरियाणा की संस्कृति, समाज एवं राष्ट्रभावना से जोड़ना है।आयोजकों ने आमजन से इन कार्यक्रमों में सपरिवार भाग लेने की अपील की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें