Bhagalpur News : त्याग और बलिदान का त्योहार है ईद-उल-अजहा : शाह हसन

सज्जादानशीं ने दी देशवासियों को बकरीद की बधाई, सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पालन जरूर करें 



ग्राम समाचार, भागलपुर। देश के अजीम खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने शुक्रवार को कहा कि अल्लाह के नवी हजरत इब्राहिम अलैह सलाम के द्वारा अल्लाह की बारगाह में दी गई कुर्बानी की याद में बकरीद (ईद-उल-अजहा) का त्योहार देश भर में हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया जाएगा। इस्लाम धर्म के पांच स्तंभों में एक महत्वपूर्ण स्तंभ हज की अदायगी भी इसी मुक्कदस जिलहिज के महीने में अदा की जाती है। जिसमें लाखों की संख्या में फरजनदाने तौहीद हज की रस्मों की अदायगी शहर-ए-मक्का में पूरी अकिदत और कुर्बानी के जज्बों के साथ अदा करते हैं। सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा कि यह अजीम और मुबारक महीना है जिसकी खुशी में अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों, दोस्तों और असहाय लोगों को शरिक करें और सद्भावना के साथ त्योहार मनाते हुए और दूसरों को भी अपने खुशी में जरूर शामिल करें। इस मौके पर सुबह सबेरे उठकर मोहल्ले की मस्जिदों में फजर की नमाज बाजमात पढ़ने का एहतेमाम करे। अच्छा लिवास पहनकर ईदगाह जाए। नमाज के लिए जाते हुए तकवीरात पढ़ते रहे। नमाज के बाद अल्लाह के हुजूर कुर्बानियां पेश की जाए। सज्जादानशीं शाह हसन ने देश वासियों को बकरीद का बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बकरीद का त्योहार शांति, त्याग और वलिदान का त्योहार है लिहाजा शांति के साथ मनाना चाहिए और दूसरे मजहब के मानने वाले लोगों का सम्मान करनी की आवश्यकता है। शाह हसन ने यह भी कहा जिला प्रशासन द्वारा बकरीद के मौके पर जो गाइड लाइन दिया गया उसका जरूर पालन होना चाहिए।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें