Rewari News :: हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की युनिट रेवाड़ी ने गांव बुढपूर मे नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया

हरियाणा एनसीबी प्रमुख/पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र शर्मा के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ साथ समाज को नशे के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है क्योंकि एक जागरूक समाज ही बेहतर भविष्य का निर्माण करता है। इसी क्रम में ब्यूरो की यूनिट रेवाड़ी द्वारा जिले के गांव बुढपूर में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार व नारकोटिक्स विभाग दृढ़ संकल्पित और निरंतर प्रयासरत है। 



यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक नीरज कुमार ने बतलाया की गांव बुढपूर मे मौजूद बुजर्गो, युवाओ, मजदूरों व अन्य व्यक्तियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे मे अवगत करवाया गया। नशा एक सामाजिक कुरीति है तथा हम सभी को मिलकर इसे खत्म करना है। नशा सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद कर देता है। इसकी लत व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित करती है। उन्होंने आगे कहा की हरियाणा सरकार और HSNCB की नमक लोटा अभियान, साइकलोथोन मुहिम,“नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन – बेकैट चलेंज” और अन्य पहलें नशे के खिलाफ एक सशक्त संदेश देती हैं और समाज के सभी वर्गों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करती हैं। 



समाज से नशे को समाप्त करना एक लंबी और सामूहिक प्रक्रिया है, जिसमें सरकार, परिवार, शिक्षा संस्थाएं, मीडिया, और आम नागरिकों की भागीदारी अनिवार्य है। अंत मे सभी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी को कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें