Rewari News :: DLSA द्वारा पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन



रेवाड़ी में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार, रेवाड़ी शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में साईबर अपराध पर सिक्योर योर डिजिटल वर्ल्ड विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पेनल एडवोकेट नितेश अग्रवाल, एडवोकेट नितिन चावरिया साईबर थाने से पीएसआई नितेश, एएसआई इकबाल सिंह, पेरालीगल वॉलींटियर अमृत, सीएफएल रेखा रानी, एफएलसी राजेश कुमार, वक्ता के रूप में मौजूद रहे। 



साईबर अपराध पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए एडवोकेट नितेश अग्रवाल व पीएसआई नितेश ने बताया कि आज के डिजिटल युग में क्राईम भी डिजिटल रूप में होने लगा है। उन्होने छात्रों को अपराध होने, बचाव व घटना होने के बाद कहां शिकायत की जाए और किस प्रकार निपटान किया जाए की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होने संयुक्त रूप से बताया कि पहले के जमाने में लोग किसी से पैसे छीन कर ले जाते थे परंतु अब डिजिटल युग में अपराधी घर बैठे-बैठे ही डिजिटल रूप में आपके साथ छल करके आपके पैसे हड़प लेता है। 



उन्होने बताया कि ये साईबर अपराधी धोखे से, लालच देकर या फिर डरा कर हमारे पैसे हड़पने का कार्य करते है। उन्होने बताया कि वे धोखे से या फिर लालच देकर हमारा ओटीपी ले लेते है और हम जाने-अनजाने में साईबर अपराधियों का शिकार बन जाते है। उन्होने बताया कि ऐसे मामलों की शिकायत हेल्पलाईन नंबर 1930 पर, साईबर क्राईम की वेबसाईट पर या फिर थाने में जाकर की जा सकती है। उन्होने कहा कि लोग अपने साथ होने वाले अपराध की जानकारी पुलिस को साझा नहीं करते है जिसके अभाव में अपराधियों को अपराध करने के लिए बढावा मिलता है। 



एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के अपराध घटित होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क कानूनी सहायता भी ली जा सकती है। मौके पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी साईबर अपराध पर अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण तथा छात्राएं आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें