हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना-थीम के साथ ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश देते हुए साइक्लोथॉन-2.0 मंगलवार को रेवाड़ी जिला में प्रवेश कर गई। जिला से निकलने वाली दो दिवसीय इस साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत जिलावासियों द्वारा गरिमामयी ढंग से किया गया। रेवाड़ी जिला की सीमा में प्रवेश करने पर बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि, एसपी डा.मयंक, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी डा.रविंद्र, डीएसपी विनोद शंकर व जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों व युवाओं ने सभी साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। जिला के विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली सहित अन्य गणमान्य लोगों ने साइक्लोथॉन में भागीदार प्रतिभागियों का जोरदार अभिनंदन करते हुए नायब सरकार की इस सामाजिक सोच को समाज के लिए सकारात्मक बदलाव लाने में अहम बताया।
साइक्लोथॉन-2.0 के जिला रेवाड़ी में प्रवेश करने के दौरान गांव माजरा भालखी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। डा.कृष्ण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को शुरू की गई साइक्लोथॉन सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि नायब सरकार प्रदेश में आधारभूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही युवा शक्ति को नशे जैसी कुरीति से दूर रखने सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने में भी अपनी नैतिक जिम्मेवारी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से निकलने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। यह यात्रा प्रदेशभर में लोगों को नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हुए सिरसा में सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा और सरकार की सार्थक मुहिम में आहुति डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हम सब को मिल कर नशाखोरी को खत्म करने के लिए युवाओं को प्रेरित करना है।
साइक्लोथॉन में एनसीबी से उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र, अपने प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। रेवाड़ी जिला में यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली। ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लिए साइकिलों पर सवार प्रतिभागियों पर हर गांव व शहर में प्रवेश करने के दौरान पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। गांव माजरा भालखी से होते हुए साइकिल यात्रा गांव नांदा, बलवाड़ी, नंगला मायन-मामडिय़ा ठेठर बस स्टैंड के रास्ते रेवाड़ी शहर में सरकुलर रोड़ से महाराजा अग्रेसन पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के साथ पहुंची। स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। यात्रा के गांवों में स्वागत समारोह के दौरान आमजन को जागरूकता कार्यक्रम में नशा न करने सहित नशे की बिक्री करने वाले लोगों की सूचना मानस पोर्टल व टोल फ्री नंबर पर देने की शपथ भी दिलवाई गई। विख्यात रंगकर्मी सतीश मस्तान के नेतृत्व में बेटियों ने नशा मुक्त माहौल बनाने को लेकर समर्पित नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी। साइक्लोथॉन में एसआई अशोक कुमार ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 9050891508, 1933 और मानस पोर्टल पर नशा के कारोबार करने वालों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
साइक्लोथॉन के जिला में प्रवेश करने पर कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि यह यात्रा सामाजिक कुरीति के विरूद्ध एक जन आंदोलन है, जिसमें पूरा हरियाणा मिलकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपना योगदान देगा। उन्होंने कहा कि नशे से परिवार व समाज विघटित होता है और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नशे के विरूद्ध शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा बनाने में सहभागी रहेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारना चाहिए।
साइक्लोथॉन में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में जन जागरूकता की मुहिम के तहत हाल ही में लांच किए गए नशा मुक्ति हरियाणा गीत से रेवाड़ी जिला गुंजायमान रहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की नशे के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम में रेवाड़ी जिला के भालखी माजरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता सुधीर हरषु ने अपने गायन व लेखन से यह गीत तैयार किया है। यात्रा के दौरान चला यह गीत नशे के खिलाफ जन जागरूकता में अहम रहा।
कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को संदेश देना है कि हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाना है। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 बुधवार 9 अप्रैल को प्रात: 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन के सामने से गांव हांसाका, जौनावास, धारूहेड़ा व कापड़ीवास होते हुए जिला नूंह व पलवल के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग राव तुलाराम स्टेडियम से साइकिलिस्ट के साथ भागीदारी साइक्लोथॉन में निभाएंगे।
साइक्लोथॉन का जिला में पहुंचने पर व्यवस्था प्रबंधन में डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, सिविल सर्जन डा. नरेंद्र दहिया, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, एनसीबी के डीसीपी धर्मवीर सिंह, डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार, सरपंच रविंद्र सिंह, राहुल तिवारी, भालखी राजकीय विद्यालय की प्राचार्या संतोष देवी, प्रवक्ता सुधीर यादव, खेल विभाग से कार्यवाहक डीएसओ ममता यादव, कोच चरण सिंह सहित प्रमुख समाजसेवी रतनेश बंसल, हिमांशु पालीवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें