रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड स्थित जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों की ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। विद्यार्थियों ने 48 स्वर्ण पदक जीतकर विशेष उपलब्धि प्राप्त की। सभी विजेताओं को प्रधानाचार्या ने प्रार्थना सभा में सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएँ दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विजयी क्रम जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को हुई प्रार्थना सभा मेंं ओलंपियाड विजेताओं को सम्मानित किया गया। पाँच विषयों के ओलंपियाड में विद्यार्थियों ने 48 स्वर्ण पदक पाकर अपनी प्रतिभा साबित की। हिंदी व सामान्य ज्ञान में 8-8 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। अंग्रेजी में नौ विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक तथा एक विद्यार्थी ने स्वर्ण पदक के साथ विशिष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त किया। गणित व विज्ञान में 11-11विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इस अवसर हिंदी विभागाध्यक्ष गोपाल शर्मा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डिंपल वशिष्ठ, सामाजिक अध्ययन विभागाध्यक्ष स्नेह कौशिक, विज्ञान विभागाध्यक्ष शीतल बिष्ट तथा गणित विभागाध्यक्ष शुचि मुद्गिल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें