ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:- भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 25 अप्रैल 2025 कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इस तिथि तक कॉमन एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। रांची जिला प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी। परीक्षा का आयोजन जून 2025 में संभावित है। पंजीकरण करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वे समय पर आवेदन करें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
मुख्य बिंदु:-
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू होकर 25 अप्रैल 2025 तक चलेगी। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोरकीपर, टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10वीं और 8वीं श्रेणियों के लिए आवेदन मंगाये गये हैं। आयु की गणना 01 अक्टूबर 2025 से की जायेगी। उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर लॉगिन करके अपनी पात्रता की जांच करनी होगी और प्रोफाइल बनानी होगी।परीक्षा शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की मदद चाहिए, तो वो सेना भर्ती कार्यालय, रांची से संपर्क कर सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें