एमएसीपी, राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने और शिशु शिक्षण भत्ता की मांगों को लेकर झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के हस्ताक्षर अभियान के सफल समापन के बाद राज्यकर्मी दूसरे चरण में ध्यानाकर्षण रैली करेंगे। रैली की लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
उक्त बातों की जानकारी झारोटेफ के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन ने देते हुए कहा कि गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंडों में 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। इसी कड़ी में 11 अप्रैल दिन शुक्रवार को महागामा प्रखंड में ध्यानाकर्षण रैली होगा। रैली प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) महागामा से प्रखंड कार्यालय महागामा जाएगी और अपने मांगों के समर्थन में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने महागामा प्रखंड के सभी विभाग के समस्त राज्यकर्मियों से इस ध्यानाकर्षण रैली में शामिल होने की अपील की है।
- ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें