Poreyahat News:पोड़ैयाहाट प्रखंड में झारोटेफ के बैनर तले अपनी मांगो को लेकर ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन ।
गोड्डा:झारोटेफ़ के आव्हान पर पोड़ैयाहाट प्रखंड के सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा झारोटेफ़ के बैनर तले ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त की आयु 62 साल करने,शिक्षक संवर्ग को MACP यानी मोडिफाइड अस्योर्ड करियर प्रोग्रेशन का लाभ और केंद्र की तर्ज पर शिशु शिक्षण भत्ता दिया जाय ।इस निम्मित एक ज्ञापन पोड़ैयाहाट BDO सर को सौंपा गया जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया ।इस रैली का कुशल नेतृत्व झारोटेफ के जिला सचिव सुभाष चंद और प्रखंड अध्यक्ष बोनीफास किस्कू ने किया।रैली के सफल आयोजन में प्रखंड सचिव मनोज यादव, पोड़ैयाहाट डीडीओ निरंजन साह तथा मनोज यादव ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिला सचिव सुभाष चंद्र ने बताया कि मेहरमा,ठाकुरगंगटी और महगामा प्रखंड में भी ध्यानाकर्षण रैली का सफल आयोजन हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें