रेवाड़ी, 11 अप्रैल उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुजरात के जामनगर क्षेत्र में क्रैश हुए जगुआर विमान में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
मंत्री राव नरबीर सिंह उनके आवास सेक्टर-18 स्थित पहुंचकर शहीद के परिवारजनों से भेंट कर इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपका बेटा देश के लिए बलिदान देकर अमर हुआ है। आपका त्याग और उनका साहस देश कभी नहीं भूलेगा। मंत्री ने जवान को देश के लिए एक प्रेरणा बताया। उन्होने परिवारजनों को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित डॉ अरविंद यादव ने भी परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भगवान परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें