रेवाड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी संजय डाटा को हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (HBOCWW) में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह बोर्ड हरियाणा सरकार द्वारा गठित किया गया है, जिसका उद्देश्य भवन एवं निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के कल्याण हेतु योजनाओं का संचालन और निगरानी करना है।
संजय डाटा जो कि बावल स्थित HSIIDC में औद्योगिक इकाइयों का संचालन कर रहे हैं, वर्षों से उद्योग क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनके इस योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें इस महत्वपूर्ण बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया है।
इस अवसर पर संजय डाटा ने कहा, “सरकार ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं श्रमिक हितों की रक्षा और कल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”
रेवाड़ी और आसपास के क्षेत्र के उद्योगपतियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने संजय डाटा को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई है कि उनके अनुभव से श्रमिकों को नया संबल मिलेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें