Rewari News :: भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन की ओर से मासिक बैठक कर संगठन विस्तार किया गया

रेवाड़ी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन की बैठक आयोजित। किसान भवन में आयोजित बैठक में संगठन का विस्तार किया गया। नए सदस्यों को संगठन से जोड़कर नियुक्ति पत्र दिए गए।



रेवाड़ी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी की मासिक बैठक अनाज मंडी स्थित किसान भवन में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर चौधरी धनपत सिंह समाजसेवी व दक्षिणी हरियाणा के अध्यक्ष रवि प्रकाश बाबू पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन के जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि कैप्टन सिद्धार्थ यादव का एम्स में एक ब्लॉक का नाम उनके नाम से होना चाहिए। समय सिंह ने कहा कि पिछले महीने हुई मासिक मीटिंग में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी रेवाड़ी आए थे इस दौरान उन्होंने किसान भवन में बैठक कर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया था। चढूनी ने गांव गांव जाकर नए सदस्यों को संगठन से जोड़कर संगठन विस्तार करने की बात कही थी। 



मीडिया से बात करते हुए जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि उसी के निमित आज की मासिक बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें नए सिरे से जिम्मेदारी सौंपकर नए सदस्यों को संगठन में शामिल किया गया है और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। समय सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन को दक्षिण हरियाणा में ओर मजबूत करने का काम किया जाएगा। सरसों और गेहूं की खरीद प्रक्रिया के सवाल पर समय सिंह ने कहा कि खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। सरकार को किसानों की फसल का एक एक दाना MSP पर खरीदना पड़ेगा।



इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर शपथ दिलवाई और नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि धनपत सिंह द्वारा वितरित किए गए। समय सिंह ने कहा कि आगे भी यूनियन किसान मजदूर की लड़ाई लड़ती रहेगी। समय सिंह ने बताया कि भावांतर के पैसे भी नहीं आए। कुछ बीमा के पैसे बकाया हैं। प्रधान ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हम मई में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। सदस्य अभियान बढ़ाने के ऊपर जोर दिया और बहुत ही जल्द गांव में टीम जाएगी और यूनियन का विस्तार करेगी। 



इस मौके पर राजेंद्र सिंह, मुन्नी बूढ़पुर, ममता यादव, कमलेश टहना मनीषा यादव, राजकुमार, श्याम सुंदर, बाबू लाल माैजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें