Godda News: जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को ले चलाया गया जागरुकता अभियान
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- 16 अप्रैल को जिले में आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर सोमवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जन शिकायत समाधान के तहत लगने वाले शिविर को लेकर कारगिल चौक पर प्रचार वाहन क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया। बताया गया कि यदि आपके समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है या कही कोई सुनवाई नहीं हो रही तो आप बेझिझक अपनी शिकायत को लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या को रखें, प्रशासन मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करेगी। ज्ञात हो कि वहीं 16 अप्रैल दिन बुधवार को प्रशासन द्वारा आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम गोड्डा के नगर भवन में एवं महागामा मुख्यालय अंतर्गत विवाह भवन में आयोजित किया जाएगा जहां किसी भी प्रकार के वाद विवाद, समस्या आदि को सुनकर मामले की जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं समस्या के समाधान को लेकर लोगों को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया। उक्त जागरूकता रथ सदर क्षेत्र के बाद महागामा अनुमंडल क्षेत्र में भी लोगों को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के लिए जागरूक करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंच सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें