ग्राम समाचार, बोआरीजोर। गोड्डा के ललमटिया में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। ललमटिया हटिया मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही गई।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी साह, ललमटिया इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान, अरुण शाह, विक्रांत भारती, मुकर्रम अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अंबेडकर के जीवन और उनके विचारों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बाबा साहब के संघर्षों और समाज के लिए उनके योगदान की सराहना करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।
हर वर्ष की भांति इस बार भी अलबेला संस्थान के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष हिमांशु शेखर महतो, जकिशन तांती, लखिनदर कुमार लोहार, इरफान अंसारी, आजाद अंसारी, साजिद अंसारी समेत कई सक्रिय सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
बाबा साहब की जयंती पर ललमटिया में उमड़े जनसमूह ने यह सिद्ध कर दिया कि उनके विचार आज भी समाज में उतने ही प्रासंगिक हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें