Rewari News :: भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा डॉ वंदना पोपली ने हिसार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया

भारतीय जनता पार्टी रेवाड़ी की जिलाध्यक्ष डॉ वन्दना पोपली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेवाड़ी बाइपास का लोकार्पण करने व हिसार में नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का शुभारंभ करने पर खुशी जताते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेशवासियो के सपनो को पंख लगाने का काम किया है। इस रेवाड़ी बाईपास की परिकल्पना यहां के क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 9 वर्ष पूर्व की थी।



मोदी जी ने गत दिवस हरियाणा के हिसार व यमुनानगर जिले से प्रदेश को दस हज़ार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। जो कि विकसित हरियाणा बनने के लिए मील का पत्थर साबित होंगी । मोदी जी ने कलम से क्रांति के नायक बाबा भीमराव अंबेडकर जी की 135वी जयंती पर चार बड़े प्रोजेक्ट का उदघाटन व शिलान्यास कर प्रदेश को बहुत बड़ी सौगात दी। जिसमे यमुनानगर नगर में 8469 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली दीनबन्धु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगा वाट की इकाई भी शामिल हैं । डॉ पोपली ने बताया कि प्रधानमंत्री जी हवाई चप्पल पहनने वाले भी आम जन के सपनो की उड़ान को पूरा करने में लगे हैं । 2014 से पहले देश मे मात्र 74 एयरपोर्ट थे जिनकी संख्या मोदी जी के 10 साल के शासनकाल मे बढ़कर 150 से भी ऊपर हो गयी है । जहाँ पर अच्छे रेलवे स्टेशन का भी अभाव था वहाँ पर मोदी सरकार ने एयरपोर्ट देने का काम किया है। जिससे प्रतिवर्ष हवाई यात्रा करने वालो का रिकॉर्ड कायम हो रहा है। मोदी जी 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने मे लगे हैं साथ साथ 11 साल में तकरीबन 25 बार प्रधानमंत्री जी का हरियाणा में आगमन इस बात का संदेश दे रहा है कि मोदी जी हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने में लगे हैं। काँग्रेस पार्टी के शासनकाल में हरियाणा घूस और लूट का अड्डा बना हुआ था आज हरियाणा में आम जन को अपने बच्चों की नोकरी के न तो जमीन बेचनी पड़ती है और न ही पर्ची खर्ची चलती है। माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शपथ लेने से पूर्व तकरीबन 26000 युवाओ को उनकी योग्यता के आधार पर नोकरी दे कर साबित कर जता दिया कि नायब जी भी हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने की दिशा मे कार्य कर रहे हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें