ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। गोड्डा जिला अंतर्गत ललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा गांव में स्थित मारांग बांध के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ बोरियो विधानसभा के विधायक धनंजय सोरेन द्वारा फीता काटकर शिलान्यास किया गया। इस परियोजना के लिए कुल 29,37,247 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसे जल संसाधन विभाग के तहत पूरा किया जाएगा।
विधायक के आगमन पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। आदिवासी परंपराओं के अनुसार ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक सोरेन ने भरोसा दिलाया कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है और आने वाले समय में और भी विकास कार्य कराए जाएंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि मारांग बांध का वर्षों से जीर्णोद्धार नहीं हो पाने के कारण तालाब में पानी नहीं टिकता था, जिससे खेती और पशुपालन दोनों प्रभावित हो रहे थे। अब बांध की खुदाई और मरम्मत से स्थानीय किसानों को सिंचाई में लाभ मिलेगा। अब इसके जीर्णोद्धार से न केवल किसान लाभान्वित होंगे, बल्कि पशु-पक्षियों और पर्यावरण को भी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुबल मंडल, बोआरीजोर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सुनील मरांडी, दिलदार अंसारी, करीम अंसारी, दिलीप ठाकुर, निसार अंसारी, ग्राम प्रधान गोविंद हेंम्ब्रम, रसिक मरांडी सहित कई ग्रामीण एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें