ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा): जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में स्थित ललमटिया बिजली सब स्टेशन में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सब स्टेशन में कार्यरत बिजली कर्मी ताला बाबू मुर्मू (उम्र 35 वर्ष) की अचानक करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा दोपहर के समय हुआ। दोपहर पावर स्टेशन में बिजली का कार्य करने के दौरान करंट की चपेट में आ गए। जब अचानक जोरदार करंट लगने से उनके शरीर में आग लग गई और कर्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक ताला बाबू मुर्मू, ग्राम कमरडीहा के रहने वाले थे और उनके पिता का नाम दीवान मुर्मू बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है। ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार रावत ने घटना को लेकर बताया कि बिजली कर्मी की करेंट लगने से मौत हुई है मामले की जांच की जा रही है कि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।
इस घटना ने बिजली विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक बड़ी टेक्निकल लापरवाही का मामला है। यदि बिजली कर्मी कोई कार्य कर रहा था, तो सुरक्षा मानकों का पालन किया जाना चाहिए था। इस प्रकार की चूक बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है।
घटना के बाद बिजली सब स्टेशन और आसपास के इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है। लोगों का मानना है कि अचानक बिजली सप्लाई चालू हो जाने से यह हादसा हुआ।मृतक ताला बाबू मुर्मू अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या मृतक के परिवार को बिजली विभाग और प्रशासन की ओर से न्याय और मुआवजा मिलेगा?
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें