गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड में स्थित ऐतिहासिक बसंतराय तालाब में आज से बिसुआ मेला शुरू हो गया है। इस मेले का उद्घाटन झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया। मेले की शुरुआत के साथ ही हजारों श्रद्धालुओं ने तालाब में आस्था की डुबकी लगाई।
बिसुआ मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिलने की घोषणा
मंत्री संजय प्रसाद यादव ने उद्घाटन के दौरान ऐतिहासिक बिसुआ मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले साल से यह मेला राजकीय मेला के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए कुछ विभागीय प्रक्रियाएं शेष हैं।
उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि बिसुआ मेला आदिवासी और गैर आदिवासी समुदायों के सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है। इस मेले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने मेले की सफलता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बताया कि बसंतराय तालाब के सौंदर्यीकरण, बोटिंग की शुरुआत और दुकानों के निर्माण की योजनाएं भी बनाई जा रही हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें