रेवाड़ी के जैन पब्लिक स्कूल में बच्चों को विभिन्न माध्यमों से लगने वाली आग से बचने के गुर सिखाए गये। अग्नि शमन दल की टीम ने मॉक ड्रिल करके अग्नि से आत्मरक्षा के तरीके समझाए।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि अग्नि शमन विभाग की ओर से मनाए जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आपदा प्रबंधन पर माक ड्रिल का आयोजन किया गया। अग्नि शमन अधिकारी मामचंद ने विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यमों से लगने वाली आग से बचने के उपाय बताए। उन्होंने बच्चों को एलपीजी गैस, लकडी, कपडे आदि में फैलने वाली आग से बिना घबराहट के निपटने के टिप्स दिए। विद्यालय के सभागार व मैदान में बच्चों को माक ड्रिल करके आग जैसी आपदा से बचाव के तरीक़े समझाए गये।
इस अवसर पर अग्निशमन टीम के अजय कुमार, चिराग के साथ साथ स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन , शासकीय निकाय सदस्य अनुज जैन, पलका जैन,प्रद्युम्न जैन उपस्थित थे। स्कूल प्रबंधन की ओर से पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा ने सभी का आभार जताया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें