Rewari News :: साइक्लोथॉन 2.0 का रेवाड़ी पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा नशामुक्त हरियाणा बनाने के लिए सभी को देना होगा योगदान :: पोपली

रेवाड़ी जिले में आठ अप्रैल को साइक्लोथॉन-2.0 प्रवेश करेगी जहां पर उनका भव्य स्वागत होगा। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डा वन्दना पोपली ने बताया कि हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा यह साइक्लोथॉन 2.0 शुरू की गई है जो प्रदेश के हर जिले से होती हुई जाएगी और हरियाणा को नशामुक्त बनाने का संदेश देगी। 



डा. पोपली ने बताया कि मंगलवार को यह साइक्लोथॉन 2.0 नारनौल रोड़ स्थित गांव भालखी माजरा में प्रवेश करेगी और गांव नांदा व गांव मामड़िया से होती हुई रेवाड़ी शहर में पहुंचेगी। उन्होने बताया कि 9 अप्रैल को प्रातः 7 बजे राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर उक्त साइक्लोथॉन 2.0 को आगे अन्य गांवों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि यह साइक्लोथॉन 2.0 हरियाणा को नशामुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। उन्होने बताया कि हम सबकों इस साइक्लोथॉन 2.0 में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए व दूसरे लोगों को भी नशे से दूर रहने और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा भी नशा मुक्ति जागरूकता के लिए अनेक प्रकार के अभियान और कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा ड्रग-फ्री गांव/वार्ड अभियान, युवाओं के लिए खेल कार्यक्रम, राम गुरूकुल गमन (नाटक), नमक लोटा अभियान, चक्रव्यूह, नशा मुक्त जीवन बकेट चैलेंज जैसे प्रोग्राम चलाए जा रहे है। उन्होने कहा कि हमें नशामुक्त हरियाणा बनाने के लिए सभी को अपना अहम योगदान देना पड़ेगा क्योंकि यह कार्य सभी के प्रयासों से ही संभव है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें