भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी में किसान भवन में एक बैठक की। बैठक के बाद कॉन्फ्रेंस कर किसानों की समस्या और मुद्दों पर चर्चा की। किसान नेता समय सिंह ने कहा कि 28 तारीख को रेवाड़ी जिले के अंदर लगभग 50 गांव में ओलावृष्टि हुई थी। उससे सौ परसेंट नुकसान किसानों का हो गया है। 2 महीने पहले भी रेवाड़ी जिले के गांव में ओले पड़े थे। उनका भी मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। प्रधान समय सिंह ने बताया की जो पटवारी और सर्वे टीम गांव गांव जा रही है वह जानबूझकर किसानों का नुकसान कर रही है जहां 100 परसेंट नुकसान हुआ है वहां पर यह आधा नुकसान दिखा रहे हैं। इससे यूनियन को बहुत भारी रोष है।
डीआरओ प्रदीप देशवाल को ज्ञापन सौंपा है। सभी तहसीलदारों को डीआरओ साहब ने कहा है कि हम हिदायत दे देंगे कि किसानों का जितना भी नुकसान हुआ है उतना ही नुकसान सर्वे में दिखाया जाए और आगे यूनियन ने मांग की है कि विशेष गिरदावली करवाई जाए और 15 दिन के अंदर किसानों को नुकसान की भरपाई के पैसे नहीं मिले तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी एक बड़ा आंदोलन करेगी पिछले साल भी पटवारी और तहसीलदारो ने किसानों का बहुत नुकसान कर दिया था। अब की बार और नुकसान नहीं होने देंगे। डीआरओ साहब से प्रधान समय सिंह ने बताया की जो टीम गांव सर्वे के लिए जाएगी उसमें भारतीय किसान यूनियन चढूनी का एक पदाधिकारी होना बहुत जरूरी है जिसे जो तहसील डाल पटवारी है वह किसानों के नुकसान को गलत ना दिखा सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक बड़ी रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके के ऊपर राजकुमार मुन्नी बूढ़पुर, ममता यादव, अनूप यादव, पुरुषोत्तम, ओपी यादव वेद जाडरा, जयपाल और अन्य कई किसान मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें