Rewari News :: बीकेयू चढूनी संगठन ने खराब हुई फसल की गिरदावरी के लिए DRO को ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी में किसान भवन में एक बैठक की। बैठक के बाद कॉन्फ्रेंस कर किसानों की समस्या और मुद्दों पर चर्चा की। किसान नेता समय सिंह ने कहा कि 28 तारीख को रेवाड़ी जिले के अंदर लगभग 50 गांव में ओलावृष्टि हुई थी। उससे सौ परसेंट नुकसान किसानों का हो गया है। 2 महीने पहले भी रेवाड़ी जिले के गांव में ओले पड़े थे। उनका भी मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। प्रधान समय सिंह ने बताया की जो पटवारी और सर्वे टीम गांव गांव जा रही है वह जानबूझकर किसानों का नुकसान कर रही है जहां 100 परसेंट नुकसान हुआ है वहां पर यह आधा नुकसान दिखा रहे हैं। इससे यूनियन को बहुत भारी रोष है। 



डीआरओ प्रदीप देशवाल को ज्ञापन सौंपा है। सभी तहसीलदारों को डीआरओ साहब ने कहा है कि हम हिदायत दे देंगे कि किसानों का जितना भी नुकसान हुआ है उतना ही नुकसान सर्वे में दिखाया जाए और आगे यूनियन ने मांग की है कि विशेष गिरदावली करवाई जाए और 15 दिन के अंदर किसानों को नुकसान की भरपाई के पैसे नहीं मिले तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी एक बड़ा आंदोलन करेगी पिछले साल भी पटवारी और तहसीलदारो ने किसानों का बहुत नुकसान कर दिया था। अब की बार और नुकसान नहीं होने देंगे। डीआरओ साहब से प्रधान समय सिंह ने बताया की जो टीम गांव सर्वे के लिए जाएगी उसमें भारतीय किसान यूनियन चढूनी का एक पदाधिकारी होना बहुत जरूरी है जिसे जो तहसील डाल पटवारी है वह किसानों के नुकसान को गलत ना दिखा सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक बड़ी रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके के ऊपर राजकुमार मुन्नी बूढ़पुर, ममता यादव, अनूप यादव, पुरुषोत्तम, ओपी यादव वेद जाडरा, जयपाल और अन्य कई किसान मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें