Godda News: आसन्न गर्मी को देखते हुए शहरी क्षेत्र के तमाम पेयजल स्रोतों की मरम्मती शुरू
ग्राम समाचार,गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आगामी गर्मी को देखते हुए शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, चापाकल एवं जलमीनार मरम्मति आदि को लेकर बीते दिनों हुई बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जलापूर्ति को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में खराब पड़े चापकलों को ढूंढ कर और लोगों के शिकायत पर त्वरित कार्य किया जा रहा है। वहीं कई खराब पड़े चापकलों की मरम्मती की जा चुकी है और अन्य खराब चापकलों की मरम्मती कार्य जारी है। बीते दिनों हुई बैठक में शिकायत निवारण शेल का गठन किया गया था जो 24×7 घंटे कार्य करेगा, जो प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक 8819026112 एवं रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक 06422456529 कार्यरत रहेगा। शहरवासी उपरोक्त नम्बर से संपर्क कर समस्या दर्ज करा सकते हैं। शहरी क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत होने पर लोगों की सुविधा को देखते हुए टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाएगी। साथ ही नए पेयजल कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस कार्य हेतु शहरी जलापूर्ति टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें