विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी में पूर्व अधिसूचना के अनुसार जिला रेवाड़ी के ब्लॉक अध्यक्षों के निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया सुबह 9:00 से शुरू की गई।
नामांकन प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे दोपहर बाद तक चली। 2:00 बजे से 2:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई । 2:30 से 3:00 बजे तक प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। 3:00 बजे से 4:00 बजे तक नाम वापस लिए गए। 4 बजे से 5 बजे तक चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।5:00 बाद तक यदि किसी ब्लॉक में केवल एक ही नामांकन पत्र आता है तो उसी दिन प्रत्याशी को नियम अनुसार ब्लॉक का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया ।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान आज 14 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा लिए गए। 13 नामांकन पत्र वापस जमा कराए गए जिनमें से छह फॉर्म नियम अनुसार रद्द हो गए व सात फार्म सही पाए गए। ब्लॉक बावल से 4 रेवाड़ी से दो, ब्लॉक खोल से केवल एक फार्म सही पाया गया जिनको मौके पर ही 5:00 बजे ब्लॉक प्रधान घोषित कर दिया गया।
5 बजे सांय तक बावल ब्लॉक ग्रामीण के चार सदस्य व रेवाड़ी ग्रामीण के दो सदस्यों में से किसने बिना वापस नहीं लिया। ना ही 5:00 बजे सांय तक चुनाव चिन्ह लेने आए तो चुनाव समिति ने 15 मिनट इंतजार करने के बाद चुनाव चिन्ह घोषित कर दिए जो इस प्रकार रहे राजेंद्र सिंह पुत्र दौलत राम ब्लॉक बावल चुनाव चिन्ह अलमारी, राम अवतार पुत्र भगवान सिंह ब्लॉक बावल चुनाव चिन्ह किताब, शिवचरण पुत्र चेतराम ब्लॉक बावल चुनाव चिन्ह छाता, सूबे सिंह पुत्र दौलत राम ब्लॉक बावल चुनाव चिन्ह ताला चाबी। कृष्ण कुमार को ब्लॉक खोल का अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया गया। रेवाड़ी ब्लॉक से अशोक कुमार पुत्र शीशराम को चुनाव चिन्ह पतंग, लक्ष्मी नारायण पुत्र गिरवर प्रसाद चुनाव चिन्ह गिलास आवंटित किया गया। खोल ब्लॉक से सुरेश कुमार पुत्र अमीलाल, ओम प्रकाश पुत्र मान सिंह, सत्यनारायण पुत्र खेमराम, जाटुसाना से नवीन पुत्र राम सिंह, डहीना ब्लॉक से कैलाश चंद पुत्र उमादत्त, नाहड़ ब्लॉक से बाबूलाल पुत्र ताराचंद के फॉर्म नियमानुसार रद्द किए गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें