ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। ललमटिया थाना परिसर में ईद और रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने की, जिसमें ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार रावत सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
बैठक में एसडीपीओ ने त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के लाउडस्पीकर से अनावश्यक और आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर भी रोक होगी। बैठक में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की। बोआरीजोर प्रमुख जसिंता हेंम्ब्रम ने भी शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी साह, अरुण साह, कैलाश भगत, अमित श्रीवास्तव, करीम अंसारी, दिलदार अंसारी, अहमद अंसारी, मुकर्रम अंसारी और बिनोद मुर्मू सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें