हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर सरकार में एक दर्जन प्रतिनिधित्व की मांग की है। करनाल के तलवंडी रुक्का गांव में संपन्न हुई प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने बताया कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार किसी एक पार्टी की सरकार बनवाने का भाजपा कीर्तिमान स्थापित में राजपूत समाज की निर्णायक भूमिका रही है।
मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र लाडवा, रादौर के अलावा असंध, कालका, एनआईटी फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, तोशाम, दादरी, पुंडरी, बादशाहपुर, रेवाड़ी, नीलोखेड़ी, सफीदों, जुलाना कुल 14 विधानसभा हलकों में राजपूत समाज की निर्णायक भूमिका से भाजपा ने इन हल्कों में हारी हुई बाजी जीती है। अब सरकार को भी समाज के कर्मठ व योग्य कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री कार्यालय, विभिन्न सरकारी निगम बोर्ड के अध्यक्ष, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन का सदस्य, सरकारी विश्वविद्यालय में कुलपति, रजिस्टर आदि के कम से कम एक दर्जन पदों पर नियुक्ति देकर सबका साथ सबका विकास नारे को चरितार्थ करना चाहिए । सभा का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही इस विषय में मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर इन पदों पर नियुक्ति के लिए सुपात्र समाज के समर्पित व योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रदान करेगा । बैठक में प्रो दशरथ चौहान, सुरेंद्र सिंह परमार वीडियो, संजय सिंह बिष्ट, ओमबीर तंवर, नेत्रपाल तंवर, सतीश परमार, महेंद्र सिंह मोयल, सतपाल राठौर, हरकेश चौहान, विजय सिंह शेखावत, ग्रुप कैप्टन विक्रम राठौर, वीरेंद्र चौहान, कंवरपाल सिंह परमार, कैप्टन सुरेश तंवर,कमांडो वीर सिंह तंवर, राजवीर सिंह भदोली, कंवरपाल भदौली, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह चौहान, सूर्य प्रताप, धर्मबीर चौहान, अनिल चौहान आदि ने भाग लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें