Godda News: सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीती रात्रि मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराहाट-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर गोविंदपुर के महेन्द्रा शोरूम के समीप सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सोहित मंडल और घायल की पहचान रोनित मंडल के रूप में हुई। दोनों बिहार के ईशीपुर थाना क्षेत्र के विकास नगर का बताया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। बाइक की रफ्तार तेज थी और बाइक सड़क पर खड़ी हाईवा से टकरा गई जिस कारण यह घटना घाटी। मेहरमा थाना प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर के द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें