महागामा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथकित्ता के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचरित्र दास के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते।
इस विदाई सह सम्मान समारोह में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव राधाकांत साह, झारोटेफ के जिला संयुक्त सचिव सह अनुमंडल प्रभारी मुरारी प्रसाद शर्मा, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के क्षेत्र अध्यक्ष निलेश कुमार, राजेंद्र पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यरत शिक्षक मिथिलेश कुमार, सुरेश दास, संगीता देवी, बुधन बेसरा, शशिकांत यादव दिग्विजय कुमार ने श्री दास को माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ, रामचरितमानस एवं शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि श्री दास की पत्नी सुभद्रा देवी भी शिक्षिका है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इनका 36 साल का कार्यकाल बेदाग रहा है।
- ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें