Rewari News :: जनता की आशाओं और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने का बजट :: वंदना पोपली सभी वर्गों की आंकाक्षाओं को पूरा करने वाला बजट :: मुकेश कापड़ीवास



केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 8वीं बार संसद में बजट पेश किया। केंद्रीय बजट 2025-26 में कर नीतियों, खर्च की प्राथमिकताओं और सब्सिडी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष डा वन्दना पोपली ने बताया कि केन्द्रीय बजट 2025-2026 जनता की आशाओं और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने का बजट है। उन्होने बताया कि वित्त मंत्री ने अपने बजट में बताया कि 12 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त होगी। उन्होने बताया कि यह एक ऐतिहासिक बजट होगा जिससे मध्यम वर्ग को सीधा लाभ पहुुंचेगा। जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। उन्होने बताया कि वित्त मंत्री ने इस बजट को आकांक्षाओं का बजट भी बताया है और इस बजट में सभी वर्गों के विकास पर ध्यान दिया है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के हितों का ध्यान रखती है।



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का केंद्रीय बजट आम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह कहना है कि भाजपा प्रदेश प्रवक्त मुकेश कापडीवास का। कापडीवास ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स में छूट, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने से लेकर युवा उद्वामियों के लिए ये बजट बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है। यह बजट भी उसी दिशा में दिखाई दे रहा है। यह बजट बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला है। बजट में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है, यह भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान व स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है। कापडीवास ने कहा कि पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है, इस बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति