ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन गोड्डा के तत्वावधान में आयोजित गणतंत्र दिवसीय सांस्कृतिक सप्ताह समारोह के पांचवें दिन शुक्रवार की शाम स्थानीय गांधी मैदान के कला - संस्कृति मंच पर विभिन्न विद्यालय एवं संस्थानों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं का खूब जलवा दिखा। इस अवसर पर जिला खेल एवं कला - संस्कृति पदाधिकारी सह आयोजन समिति के संयोजक डॉ. प्राण महतो,
आयोजन समिति सदस्य सुरजीत झा, मनीष कुमार सिंह, ओम प्रकाश शुक्ला, सुनील मित्रा, अमरेंद्र सिंह बिट्टू, प्रीतम गाडिया, नवल बिहारी झा, संगीता कुमारी, चंदन मित्रा, निरंजन यादव एवं निखिल झा के अलावा अन्य गणमान्य अतिथियों में भारत भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रलय सिंह, ज्ञानस्थली के निदेशक समीर दूबे, अखिल कुमार झा, मो. इंतेखाब आलम एवं सत्यकाम राहुल, पूजा सिधानवी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थिति थे।
कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य मो. इस्लाम ने किया जबकि कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर संजीव कुमार झा उर्फ मुन्ना झा उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान भारत भारती पब्लिक स्कूल,डॉल्फिन डांस एकेडमी, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पोडैया हाट, प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, ज्ञान स्टडी कोचिंग सेंटर, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स एवं मधुस्थली पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों नृत्य, गायन, वादन एवं अभिनय के अलावा जूही वत्स के गायन को खूब पसंद किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सुरजीत झा ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें