रेवाड़ी में प्रधान चरण सिंह प्रधान की अध्यक्षा में गुर्जर समाज की मीटिंग हुई। बैठक में रामसिंह सरपंच, निहाल नंबरदार, प्रेम सरपंच, धर्मवीर सरपंच, राजेश नंबरदार, राजपाल सरपंच बनीपुर, पोसवाल कृष्ण तोंगड़, सतपाल गुर्जर घटाल, हरि सिंह सूबेदार, सुंदर सूबेदार, संदीप भेड़ी, जगराम जिंदर, कैलाश प्रधान, बिटू खेड़ा, लीलाराम, त्रिलोक एडवोकेट, प्रीतम सिंह, पहलाद सिंह, तेज राम दायमा आदि की ओर से स्वर्गीय कन्हैया लाल पोसवाल चौक का सौंदर्य करण करवाने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का आभार प्रकट किया गया।
इसके अलावा चौक का मेन गेट सही करने के लिए और घास लगवाने के लिए प्रस्ताव पास किया। इसके साथ राजेश पायलट चौक का कार्य भी करवाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया। चौक के सौंदर्य कारण के लिए गुर्जर समाज की ओर से विधायक का आभार जताया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें