ग्राम समाचार: नेता जी सुभाष चंद्र बोस अदभुत पराक्रमी और जीवट थे। उनका पराक्रम अद्वितीय है। नेताजी जैसे महामानव कभी मरते नहीं बल्कि प्रेरणा पुरुष के तौर पर जन - मानस के मन - मस्तिष्क में रहते हुए अमर हो जाते हैं। यही वजह है कि देश और दुनिया उनकी जयंती मनाती है, पुण्यतिथि नहीं। उक्त आशय की बातें गुरुवार सुबह स्थानीय नेताजी चौंक अवस्थित नेता सुभाष चन्द्र बोस स्मारक के समक्ष नेताजी की जयंती के अवसर पर आयोजित "पराक्रम दिवस समारोह" में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात अपने संबोधन में कहा। समारोह के तहत विचार गोष्ठी का विषय प्रवेश लोक मंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी" ने तथा संचालन प्रसिद्ध संचालक सह जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने किया। स्थानीय लोक मंच द्वारा मंच अध्यक्ष सह साहित्यकार शिवकुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने कहा कि नेताजी देश के सच्चे सपूत थे। उनके अंदर अदम्य साहस तो था ही, वे गजब के दूरदर्शी भी थे। देश की आजादी का उनके पास एक रोड मैप था, जिसपर नरम दल और गरम दल दोनों को साथ लेकर चलकर मंजिल तक पहुंचने का उनका लक्ष्य था।
बतौर मुख्य वक्ता सेवा निवृत जिला जज शिवपाल सिंह ने कहा कि नेता जी अपने विचारों और अवदानों की वजह से पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किए जाते रहेंगे। वे अमर हैं और उनके विचार कालजयी हैं। समारोह को सम्बोधित करने वाले अन्य गणमान्यों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिनोद तिवारी, राष्ट्रीय विभूति मंच सचिव राजेश झा, डॉन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय, विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र व सचिव डॉ. बंशीधर मिश्र, वरीय अधिवक्ता दीना नाथ झा, कवि ओम प्रकाश मंडल एवं युवा समाजसेवी आकाश कुमार झा ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए उन्हें महामानव की संज्ञा दी। इस अवसर पर सौ वर्षीय पंचानंद दत्ता, अभय पलिवार , अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर, समाजसेवी अखिल कुमार झा, कांग्रेस के युवा नेता राकेश रोशन झा, प्रो. डॉ. नूतन झा, ब्रजेश कुमार मंडल, अमित ठाकुर, अचल ठाकुर, मिथिलेश कुमार झा, नीतीश आनंद, अनिल पंडित, मजदूर यूनियन के नेता निरंजन सिंह, प्रभु झा, नुपुर नंदिनी सहित बड़ी संख्या में नेताजी के अनुयायी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान जहां भारत भारती पब्लिक स्कूल की छात्रा दिव्या सिंह, खुशी कुमारी, निशु कुमारी एवं छात्र करण कुमार ने शिक्षक निखिल कुमार सिंह के नेतृत्व में देशभक्ति गीतों से समा बांधा वहीं डीएवी की छात्रा आर्या वत्स के ओजस्वी भाषण पर खूब तालियां बजीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें