Rewari News :: महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा आएंगे

रेवाड़ी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि पर रविवार 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे बाल भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। महाराणा प्रताप जयंती समिति के तत्वाधान में सर्व समाज की भागीदारी से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री हरियाणा सरकार श्याम सिंह राणा होंगे। स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के साथ असंध विधायक योगेंद्र सिंह राणा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 



समिति के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, महासचिव गजराज सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आनंगपाल सिंह चौहान ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हर वर्ष की भांति महाराणा प्रताप चौक पर उस दिन प्रातः 9 बजे एक वैदिक हवन यज्ञ के माध्यम युग पुरुष को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी। महाराणा के जीवन दर्शन अनुरूप इस अवसर पर स्वच्छता, स्वाभिमान, स्वावलंबी, स्वदेशी, शूरवीरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को समिति की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें