भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी का एक शिष्ट मंडल डीसी अभिषेक मीणा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। यह सरकार कहती है कि किसान प्रदूषण फैलाता है और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करती है भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने मांग उठाई है कि लियो चौक पर डॉ वीरेंद्र हॉस्पिटल के पीछे सचदेवा गलास हाउस के नाम से फैक्ट्री चल रही है वहां सीसा उड़ता है और उनके घर में गिरता है और गरीब लोग बसते है अगर उनके खिलाफ 15 दिन में कोई एक्शन नहीं हुआ तो यूनियन फैक्ट्री के सामने धरना देगी उसके बाद समय सिंह प्रधान ने बताया की पिछले दिनों जो क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई थी उनकी गिरदावरी के लिए पटवारी या तहसीलदार जो गिरदावरी करेगा उसमें किसान यूनियन का एक अधिकारी भी शामिल हो इसमें पांच सदस्य जोड़े गए हैं।
राजसिंह ढिल्लों, राजेंद्र कुमार, संवाचंद नंबरदार, रामेश्वर दयाल, श्यामसुंदर ये टीम सर्वे के साथ रहेगी उसके बाद प्रधान समय सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि भावांतर 2023 का पैसा बकाया है अब यूनियन आर पार के मोड में है सरकार कहती थी एमएसपी है एमएसपी थी और एमएसपी रहेगी परंतु धरातल पर कुछ नहीं है डीसी साहब ने आदेश दिया कि आपका भावांतर पैसे बहुत जल्दी आ जाएंगे। इस मौके पर राज सिंह, राजवीर, सवाचंद लंबरदार,अशोक नंबरदार, राजेंद्र कुमार, चुनीलाल, धर्मपाल लंबरदार, कैलाश, पर्वत वेदप्रकाश, राजकुमार, कृष्ण आदि किसान मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें