रेवाड़ी जिले के ग्राम करनावास में युवा संगठन एवं समस्त ग्रामवासियों के संयोजन में रविवार को मकर संक्रांति एवं शहीदों को समर्पित पहला स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 50 युवाओं ने रक्तदान किया। ग्राम के पंचायत भवन में आयोजित इस कैम्प में जिला रेड क्रॉस विभाग एवं सरकारी अस्पताल की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया, शिविर में रक्तदान के प्रति युवाओं में जोश और उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रिटायर्ड कर्नल हरि सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से शरीर स्वस्थ्य रहता है। रक्तदान करने वाले बीमार नहीं पड़ते हैं। आपका रक्त लाचार गरीब लोगों का कल्याण करता है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। यह एक सामाजिक कार्य है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। योगाचार्य योगेन्द्र ने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए एवं युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। वहीं महेंद्र सिंह एवं कैलाश चंद्र ने अपनी कविताओं से रक्तदान के महत्व को इंगित किया।
कवि मनोज कौशिक के कुशल संचालन एवं संयोजन में इस शिविर में बावल स्थित इसजैक हैको कंपनी के एचआर हेड सुभाष शर्मा ने उपस्थित होकर समस्त रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। रक्तदान शिविर में ग्राम के प्रबुद्धजनों द्वारा रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संगठन संरक्षक पूर्व सरपंच पंडित रतनलाल जी ने उपस्थित लोगों, आयोजकों एवं ब्लड बैंक की टीम का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर सरपंच अशोक कुमार, पूर्व सरपंच सुभाष चंद्र, खुशीराम हवलदार, बाबू धर्मबीर, कैप्टन राजाराम, रत्नलाल, बाबूलाल पंच, मास्टर रामनिवास,राज कुमार, एडवोकेट बाबूलाल,कैप्टन राजेंद्र, प.श्याम बाबू, ऋषिराज शर्मा, देशराज शर्मा, पं राजकुमार, पवन पंच, गोविंद राव, रमेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें