ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: वीर भूमि अहीरवाल का लंदन कहे जाने वाले रेवाड़ी शहर में बड़ी धूम धाम और राष्ट्रीयता के साथ रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने रेजांगला मार्ग के बोर्ड का अनावरण दिल्ली रोड पर किया। बोर्ड का अनावरण रिटायर्ड ब्रिगेडियर राव श्योताज सिंह खोला ने रेजांगला युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले दो साल से समाज दिल्ली रोड का नाम रेजांगला मार्ग और पुलिस लाइन चौक का नाम रेजांगला चौक करने की गुहार प्रशाशन एवं जन प्रतिनिधियों से लगा रहा है। रेजांगला के युद्ध में सबसे ज्यादा शहादत रेवाड़ी के शूरवीरों ने दी और रेवाड़ी में इस युद्ध के नाम से मार्ग और चौक बना कर क्षेत्रवासी अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे। इस मौके पर वीरभूम अहीरवाल के विभिन्न ठिकानों की सरदारी मौजूद थी।
सूबेदार अजीत सिंह सेना मेडल, राव उदय भान जी,हवलदार अजय यादव, राव सचिन इंजीनियर, सूबेदार मंजीत साहब, चीफ पेटी ऑफिसर सूरजपाल, हिमांशु यादव, कपिल यादव, राव ओमप्रकाश, राव सुमेर सिंह काकस,राव भूपेंद्र सिंह, इंदर मोहन सोनी जी,राव सुरेंद्र सिंह,रणतेज सिंह, कप्तान राजेंद्र सिंह, डॉ यतेंद्र, धर्म सिंह जेई, इंद्रजीत सिंह, मुकेश सुल्तानिया, परम निगाणिया, राहुल खोला ने इस अवसर पर शिरकत की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें