ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: अमित स्वामी ने बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स खेलों को 2028 के लॉस एजेंलिस के समर ओलम्पिकस में शामिल कराने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष सर थामस बैंक को इन खेलों में शामिल करने के लिए पत्र लिखा।
वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने इंटरनेशल ओलम्पिक कमेटी लुसने, स्विटजरलैंड में आई.ओ.सी. अध्यक्ष सर थामस बैंक को पत्र लिखकर पुरजोर मांग की है कि बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स खेलों को लॉस एजेंलिस में 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक होने वाले समर ओलम्पिकस खेलों में बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स खेलों को भी शामिल किया जाए। अमित स्वामी ने कहा कि इन खेलों को नियंत्रण करने वाला संगठन पूर्णतया डब्लयू,बी.पी.एफ एम्योचर है और ढोप फ्री प्रतियोगिताओं को करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स खेलों को इन खेलों में स्थान दे देती है तो ना ही केवल भारत अपितु विश्व भर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर पदक जीत कर अपने देशों का नाम रोशन कर सकते है। अमित स्वामी ने लिखा कि बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स गत कुछ वर्षों में ही बेहद प्रचलित हो चुके हैं और आज के समय यह लोगों की लाइफ स्टाइल बन गई है। इसलिए ओलम्पिक में शामिल होना इनका हक है।
अमित स्वामी ने साथ ही सर थामस बैंक से समय मांगा है ताकि डब्लयू.बी.पी.एफ का प्रतिनिधिमंडल उनसे जाकर मिल सके और विस्तारपूर्वक अपनी बात कह सके। अगर बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स को लॉस एजेंलिस में होने वाले समर ओलम्पिक खेलों में शामिल किया जाता है तो इस खेल की दिशा व दशा बिल्कुल बदल जाएगी। अमित स्वामी ने साथ ही सर थामस बैक को लिखा जब ब्रेक डांस जैसी कला को 2028 के खेलों में खोल के रूप में शामिल कर लिया गया है तो इससे दुनिया भर के बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स से जुड़े खिलाड़ी बहुत क्षुब्ध है। अतः बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स को भी नियमानुसार ओलम्पिक खेलों में शामिल किया जाना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें