रेवाड़ी, 18 नवंबर :: प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर जिला-रेवाड़ी के गाँव करनावास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में युवा साहित्यकार तथा शिक्षाविद मुकुट अग्रवाल द्वारा रचित 'पंचतत्व प्रार्थना गीत' के दृश्य-श्रव्य प्रारूप का लोकार्पण हुआ।
करनावास के दादी-सती मंदिर तथा हनुमान-मंदिर प्रांगण में स्थापित योग साधना आश्रम के महंत योगाचार्य योगेंद्र ब्रह्मचारी तथा ग्राम-करनावास के सरपंच अशोक कुमार द्वारा लोकार्पित इस गीत में प्रकृति के पंचतत्वों की चिकित्सकीय महत्ता सरल-सरस काव्य के माध्यम से बताई गई है।
आचार्य योगेंद्र ने मानव मात्र के उत्तम शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास हेतु इस प्रार्थना-गीत को प्रेरणादायक बताते हुए समस्त टीम को बधाई दी।
मुकुट अग्रवाल द्वारा रचित इस प्रार्थना-गीत को जिले के प्रसिद्ध संगीतकार मुरारीलाल सोनी द्वारा संगीत एवं स्वरबद्ध किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी स्वीप की श्रृंखला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए युवा साहित्यकार मुकुट अग्रवाल द्वारा रचित गीत 'मेरा इक वोट तो, मेरा अधिकार है' का विमोचन जिला रेवाड़ी की अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी अनुपमा द्वारा किया गया था तथा महाराणा प्रताप जयंती पर 'दूजा नहीं प्रताप सा' गीत का विमोचन समिति के अध्यक्ष नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने किया था। जिला आयुष विभाग अधिकारी डॉ. दिनेश सिंह द्वारा योग दिवस के अवसर पर 'जीवन का आधार योग है' गीत का विमोचन भी हो चुका।
इस अवसर पर संगीतकार मुरारी लाल सोनी, रामप्रसाद यादव, निर्मला देवी, सुलोचना देवी, सुदेश, कमलेश, मंजू, भागवंती सहित अनेक योग-साधक भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली से योगाचार्य प्रो. राजेश कुमार, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर से योगाचार्य डॉ. धर्मवीर यादव, सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी-बड़ी राजस्थान से हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रामनिवास मानव, के,एल,पी कॉलेज रेवाड़ी के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा शर्मा, आईका के राष्ट्रीय अध्यक्ष उग्रसेन अग्रवाल, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, कवयित्री डॉ. कविता गुप्ता, वरिष्ठ कवि अरविंद भारद्वाज, युवा कवि मनोज कौशिक तथा सचिन अग्रवाल सहित जिले भर के साहित्यकारों ने इस 'पंचतत्व प्रार्थना गीत' के लोकार्पण पर समस्त टीम को बधाई प्रेषित की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें