रेवाड़ी में धानक मंदिर बगीची मे धानक समाज के सभी लोगो ने मिलकर गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी भाजपा से राव इंद्रजीत सिंह के जीतने पर धानक समाज ने लड्डू बांटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई और और यह आश्वासन दिया कि धानक समाज सदैव उनके साथ है और रहेगा और भाजपा पार्टी ने जो सम्मान एससी वर्ग को दिया है और किसी भी पार्टी से नही मिला है इसलिए वह सदा राव इंद्रजीत सिंह और भाजपा से साथ रहेंगे।
इस मोके पर धर्मेंद्र मोरवाल जिला महामंत्री एस सी मोर्चा भाजपा, उमेश सिवान,नेतराम, प्रदीप मिस्त्री, सुभाष सिवान, बलबीर सिंह, शंकर लाल, हरिओम इंदोरा, राधेश्याम निनानिया, सुभाष मोरवाल, ब्रह्मप्रकाश, सूबे सिंह लालसिंह, विनोद खटक, सुरेश सिवान, नीरज, धीरज मोरवाल, भरत सिंह, मन्नी सिंह, आशीष मोरवाल, श्रीराम, एवं अन्य साथी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें