Godda News: पेंटिंग्स कंपटीशन में संचला एवं नैंसी ने जीता प्रथम पुरस्कार



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखण्ड, रांची के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय गोड्डा के तत्वावधान में आयोजित "मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता पखवाड़ा" के तहत हॉकी गोड्डा द्वारा विषयक चित्रकला प्रदर्शिनी सह प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग अर्थात कक्षा पांच से ऊपर वाले वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल की संचला सुग्या ने तथा जुनियर वर्ग अर्थात कक्षा पांच एवं पांच से कम वाले वर्ग में नैंसी साह ने प्रथम पुरस्कार जीता। सीनियर वर्ग में कला शिल्प आर्ट एंड क्राफ्ट की छात्रा आर्या सिन्हा, सी.एम. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की पल्लवी भारती तथा केंद्रीय विद्यालय की अंजिका प्रभा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर जबकि कला - शिल्प की कोमल अतुल्य व न्यासा प्राची, तथा सी.एम. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की श्रुति कुमारी व दिव्यांशी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर जूनियर वर्ग में छवि परशुरामका दूसरे स्थान पर तथा कला शिल्प के चित्रेश भास्कर तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा आयुषी साह, ज्ञानस्थली के शौर्य मिश्रा, सेंट थॉमस के चिराग रंस व राहुल राज, अक्षित परशुरामका, कला शिल्प के अमृत कुमार साह, सोमू, ऋतु व आदित्य भगत, सेंट थॉमस के आदित्य कश्यप, वेदिका क्लासेस के रौनक अग्रवाल, शिवांश अमृत, मोहित झुनझुनवाला व मेहुल झुनझुनवाला, बेथेल मिशन स्कूल की स्वीटी कुमारी व आंचल कुमारी, केंद्रीय विद्यालय की अंकिता कुमारी, आर्ट हाउस की रौशनी कुमारी तथा भारत - भारती पब्लिक स्कूल की सुषमा हांसदा को उनके उत्कृष्ट चित्रकला के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो द्वारा मेडल एवं गिफ्ट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. महतो ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाली शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक क्षति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इससे दूर रहने तथा औरों को भी दूर रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन हॉकी गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने किया। इस अवसर पर हॉकी गोड्डा के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दयाशंकर एवं अनंत कुमार तिवारी, सदस्य राहुल कुमार, रौशन कुमार साह व पियूष कुमार साह तथा कला शिल्प आर्ट एंड क्राफ्ट की निदेशिका वैष्णवी तिवारी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के अभिवावक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन हॉकी गोड्डा के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें