रेवाड़ी में भारत विकास परिषद शाखा बावल के सहयोग से बावल बार में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बावल बार के प्रधान प्रवीण नैचाना ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ डा. रेणु सोलंखे, एस.डी.जे.एम. ने रिबन काटकर किया। उन्होंने रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्ररित भी किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता हैं इससे बड़ा पुण्य का कोई दूसरा काम नहीं है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती हैं अपितु रक्तदान करने से शरीर में एक नई ऊर्जा एवं सफूर्ति आती हैं।
बार प्रधान ने बताया कि यह शिविर प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला जिसके वकीलों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर लगभग 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट सुनील रायपुर, राजेंद्र चौधरी, किरण पोसवाल, भूपेंद्र खटाना, जयपाल, शुभम, अशोक चौहान, सहित बावल बार के अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें