Godda News: गोड्डा और पथरगामा में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के रोड शो में उमड़ी हजारों की भीड़



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार को निर्धारित समय से 3 घंटा विलंब से गोड्डा और पथरगामा में गोड्डा लोकसभा सीट से एनडीए पत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ सांसद भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा का स्टार प्रचारक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोड शो किया गया। सर्वप्रथम पथरगामा मुख्य पथ पर अमडीहा मोड़ से शुरू होकर टाबर चौक तक और फिर गोड्डा में रौतारा चौक से नहर चौक तक रोड शो किया गया l

रोड शो में आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुवा एवं अभिनेत्री आम्रपाली दुबे आम जनता को नमस्कार करते और लोगों से भाजपा प्रत्यासी डाॅ निशिकांत दुबे को वोट देने कि अपील करते हुए चल रहे थे। वें कह रहे थे। कि भाजपा की मोदी सरकार ही देश को एक मजबूत सरकार दें सकते है। आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुवा एवं अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने जनता से डाॅ निशिकांत दुबे के समर्थन में आशीर्वाद माँगा। रोड शो में दोनों कलाकारों की एक झलक पाने के लिए हजारों महिला, पुरुष, युवा और बच्चों कि भीड़ उमड़ पड़ी। रोड शो में लोग कलाकार के वाहन के पीछे पीछे भाजपा जिंदाबाद और जाय श्री राम का नारा लगाते चल रहे थे। भीड़ इतनी थी कि कुछ देर के लिए जाम कि स्थिती उत्पन्न हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने में दोनों जगह पर पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी l

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें