यंगमैन्स एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। अमित स्वामी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपना मतदान करना बहुत आवश्यक है। मतदान लोकतंत्र की प्राणवायु है। लोकतंत्र नागरिकों द्वारा नागरिकों के लिए नागरिकों के लिए चुनी हुई सरकार है। हमारा वोट ही हमारा भविष्य है। चुनाव आयोग ने नागरिकों के लिए मतदान करने की प्रक्रिया समावेशी, सुगम और सहभागी बनाया है। प्रत्येक नागरिक की वोट एक ईमानदार सरकार चुनने तथा लोकतंत्र को मजबूत करने का महत्वपूर्ण आधार है। मतदान हमें सरकार में भागीदार बनाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। हर 18 वर्ष या इससे ऊपर की आयु के नागरिकों को मतदान करने का अधिकार है।
मतदान हमारा अधिकार भी है व कर्तव्य भी है। इसलिए मजबूत लोकतंत्र व सरकार के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए। साथ ही हमें दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए और जो बुजुर्ग, दिव्यांग या अन्य मतदाता मतदान केन्द्र पर जाने में किसी कारण से असक्षम हो, उन्हें मतदान केन्द्र तक ले जाकर उनका मतदान कराने का प्रण लेना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें