रेवाड़ी, 23 मई :: डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला रेवाड़ी के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी विद्यालयों में शुक्रवार 24 मई व शनिवार 25 मई मतदान के दिन अवकाश रहेगा।
अवकाश की घोषणा करते हुए जिला के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी विद्यालय संचालकों को आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 24 मई को मतदान प्रशिक्षण के चलते बैंक कर्मियों की ड्यूटी होने के कारण ग्राहकों को असुविधा ना हो इसलिए बैंक अधिकारियों द्वारा ग्राहकों से यदि जरूरी ना हो तो बैंक आने से बचने की सलाह दी गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें