Rewari News : 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कल, पोलिंग पार्टीयां पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हुई



भारत निर्वाचन आयोग की ओर से छठे चरण के तहत रेवाड़ी जिला में शनिवार, 25 मई को 18वीं लोकसभा के गठन के लिए आम चुनाव होने है, जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के कुशल मार्गदर्शन में संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संपन्न कराने में जिला प्रशासन की पूरी टीम सक्रियता से अपना दायित्व निभा रही है। 



डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि जिला में शांतिप्रिय व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से सजग एवं सतर्क है। बावल, रेवाड़ी व कोसली विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना कर दिया गया। बावल व रेवाड़ी विस की पोलिंग पार्टी को सेक्टर 18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय से तथा कोसली विस की पोलिंग पार्टी को जैन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी से चुनाव से संबंधित ईवीएम, वीवीपैट व आवश्यक मतदान सामग्री उपलब्ध कराकर पुलिस सुरक्षा के साथ पोलिंग सेंटर की ओर रवाना किया गया।



रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 724589 वोटर गुरुग्राम व रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 724589 है, जिनमें 378356 पुरूष, 346225 महिलाएं व 8 थर्ड जेंडर शामिल हैं।  विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो 72-बावल विस क्षेत्र में कुल 226534 मतदाता हैं, जिनमें 118279 पुरूष, 108254 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर, 73-कोसली विस क्षेत्र में कुल 248574 मतदाता हैं, 129809 पुरूष, 118764 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 74-रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 249481 मतदाता हैं, जिनमें 130268 पुरूष, 119207 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं। 



डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिला रेवाड़ी में लोकसभा आम चुनाव के तहत कुल 781 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 72-बावल में 257, 73-कोसली में 274 तथा 74-रेवाड़ी विस में 250 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 72-बावल में 103-करनावास रावमावि लेफ्ट विंग में तथा रेवाड़ी के सेक्टर 3 में बूथ नंबर 180 में पिंक बूथ, रेवाड़ी स्थित अंत्योदय भवन सेक्टर 1 में आदर्श पोलिंग बूथ, 72-बावल में 105-गुजरीवास राप्रावि, 73-कोसली 42-गुडियानी राकउवि लेफ्ट विंग तथा 74-रेवाड़ी 232-डूंगरवास अनुसूचित जाति चौपाल को पीडब्ल्यूडी ऑपरेटिड पोलिंग बूथ तथा  72-बावल में 181-बावल रावमावि लेफ्ट विंग, 73-कोसली में 68-नाहड़ रावमावि नाहड़ नॉर्थ विंग तथा 74-रेवाड़ी 181-रेवाड़ी राकवमावि सेक्टर-4 रेवाड़ी लेफ्ट विंग को यूथ ऑपरेटिड पोलिंग बूथ बनाया गया है। पिंकी बूथ पर केवल महिला पोलिंग स्टाफ नियुक्त रहेगा।

 


डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें शनिवार 25 मई मतदान के दिन विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर प मतदान केंद्र, पेयजल, रैम्प की सुविधा, महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, रोशनी व बिजली की सुविधा, मेडिकल किट, मतदान केंद्र पर उचित छाया की व्यवस्था, स्थान व मार्गदर्शन के लिए उचित संकेतक सहित मतदाताओं का गर्मी, हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।



जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के तहत जिला में शनिवार 25 मई को शाम 6 बजे तक तथा मतगणना के दिन मंगलवार 4 जून को ड्राई-डे रहेगा। भारत के चुनाव आयोग ( ईसीआई ) ने सार्वजनिक व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इसे अनिवार्य किया है। इसका उद्देश्य मुफ्त शराब के वितरण के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को रोकना है। उन्होंने बताया कि 4 जून को मतगणना के अवसर पर एक अतिरिक्त ड्राई डे निर्धारित किया गया है। यह शुष्क अवधि चुनाव परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी, जिससे इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान सार्वजनिक व्यवस्था सुनिश्चित होगी। उन्होंने स्पष्टï किया कि आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में शनिवार 25 मई को होने वाले 18वें लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में पेड होली डे रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड होली डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकें। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक होगा।



डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से ‘वोटर इन क्यू’ नाम से एक ऐसी एप लांच की है, जिसके माध्यम से मतदाता मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में बताएगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग लाइन में लगे हुए हैं। रेवाड़ी विधानसभा में भी वोटर इन क्यू एप को प्रयोग किया जा सकेगा। हर मतदान केंद्र पर जिला रेडक्रॉस समिति की देखरेख में स्वयंसेवक भी नियुक्त किए गए हैं।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें