Godda News : कोई भी विदा अंतिम नहीं होती - रीतेश


आज बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मोडीह के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिकंदर यादव के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर धर्मोडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि यादव द्वारा श्री यादव को माला पहनाकर एवं पूर्व मुखिया पुतुल देवी द्वारा पुष्प देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरनाथ मंडल ने श्री यादव को बैग, छाता, शॉल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मास्टर ट्रेनर रीतेश रंजन ने कहा कि कोई भी विदा अंतिम नहीं होती, बहुत कुछ जीता रहता है यादों में। सिकंदर यादव की पहली पोस्टिंग इसी विद्यालय में फरवरी 2004 में हुई थी और बीस साल सेवा देने के उपरांत वे इसी विद्यालय से सेवानिवृत भी हो रहे हैं। 


वही टीम निष्ठा के सदस्यों राजेंद्र पंडित, निलेश कुमार एवं मुरारी प्रसाद शर्मा द्वारा श्री यादव को डायरी एवं पेन भेंट किया गया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज बालहंस ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होते हैं। अब ये समाज में ज्ञान का द्वीप प्रज्वलित करते रहेंगे। प्रखंड संसाधन सेवी शमीम इकबाल ने श्री यादव को बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।

आज के विदाई समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेश यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक मुकुंद यादव, शिक्षक पवन कुमार, पीतांबर कुमार, वीरेंद्र हंसदा, प्रमोद भारती एवं ग्रामीण बेचन यादव, अनिल यादव, शोभाकांत यादव, चंदन समेत दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - संपादक

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें