Rewari News : गंज बाजार गल्ला व्यापार समिति के प्रधान बने हेमंत अग्रवाल

रेवाड़ी गंज बाजार, कटला बाजार से जुड़े व्यापारियों की बैठक में समिति का प्रधान चुनने को लेकर चर्चा हुई। व्यापारियों ने सर्वसम्मति से हेमंत अग्रवाल को गल्ला व्यापार समिति गंज बाजार व कटला बाजार का प्रधान चुना। आपको बता दें कि हेमंत अग्रवाल केएलपी कॉलेज प्रबंधन समिति में भी कोषाध्यक्ष के पद पर हैं।

हेमंत अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति के लिए बाजार के सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें सर्वसम्मति से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। सभी व्यापारियों ने हेमंत अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी।



वहीं समिति सदस्यों ने किशनलाल अग्रवाल को संरक्षक, राकेश अग्रवाल को उपप्रधान, राकेश अग्रवाल (राकू) को सचिव, पुरषोत्तम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, गोपाल मित्तल को सहसचिव मनोनीत किया। इनके अतिरिक्त 13 कार्यकारिणी सदस्य भी बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्यों में विनोद कुमार, कपिल कुमार, अनिल पाल्हावास, संजीव जैन, दीपक मित्तल, परमप्रीत सिंह कालरा, रमन, आनंद स्वरूप, उमेश गुप्ता, रिंकू, देव कुमार, संदीप गुप्ता व जीतू को शामिल किया गया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें