भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल हरियाणा सम्बन्धित AITUC के राज्य सहसचिव वीपी दहिया रेवाड़ी ने रविवार को सिरसा में इंडिया गठबंधन की सिरसा से प्रत्याशी कुमारी शैलजा से सिरसा की कपास मण्डी मे राजेश खनगवाल की अगुवाई में मुलाकात की।
कुमारी शैलजा ने वीपी दहिया को सटेज पर पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित किया। वीपी दहिया ने बहन जी से अपनी सभी यूनियन का साथ लेकर सिरसा से जीत का विश्वास दिलाया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें