रेवाड़ी के बावल स्थित बनीपुर चौक से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दौलत पुत्र श्री राजेश निवासी शाहजहांपुर राजस्थान दिनांक 19.05.2024 समय सुबह दस बजे बनीपुर चौक से गायब हो गया जो इस संदर्भ में थाना कसौला जिला रेवाड़ी में गुमशुदगी अभियोग अंकित है।
अगर इस व्यक्ति के बारे किसी को कोई सुचना हो या दिखाई देता है तो प्रबंधक अफसर थाना कसौला के मोबाइल नंबर 7056666127 व अनुसंधानकर्ता सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के मोबाईल नम्बर 9416258457 पर सूचित करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें